Sachin Pilot के जन्मदिन पर 11 हज़ार पौधे लगेंगे
धुमधाम से मनेगा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिन
6 सितम्बर को 11 हजार पौधे लगाने का रखा लक्ष्य
कोटपूतली। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट का 44 वाँ जन्मदिन प्रदेश भर में आगामी 7 सितम्बर को बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पायलट समर्थक, पायलट फैंस व जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता पायलट के जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी कर रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पायलट के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में 10 लाख पौधे लगाये जायेगें। साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान समारोह के माध्यम से 44 हजार युनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य भी रखा गया है। कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में भी पायलट के जन्मदिन को लेकर बड़े ही उत्साह का माहौल है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व कांग्रेस नेता सांवत गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों व नगर पालिका क्षेत्र में आगामी 6 सितम्बर सोमवार को पायलट के जन्मदिवस पर 11 हजार पौधे लगाये जायेगें। वहीं 7 सितम्बर को क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पायलट के जन्मदिवस पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचेगें।