DESH KI AAWAJ

दिव्यांगों ने किया स्नेह मिलन समारोह का आयोजन

दिनांक : 29/8/21 रविवार चम्पालाल धर्म शाला मे दिव्यांगों का स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में उदयपुर नगर निगम में मनोनीत पार्षद राजेश जी चौहान और उमरडा पंचायत के उपसरपच गोपाल जी मीणा का स्वागत किया गया और साथ ही दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओ पर पर्चा की गई और सभी समस्याओ का समाधान संगठित होकर करने का प्रण लिया । जिसमें लक्ष्मी लाल , कमलेश वैष्णव , गोपाल सिंह , विजय कुर्डिया,कालुलाल ,रुथ तृप्ता ,परबीन बानो , भेरू सिंह, सुनील कलाल, हेमलता , विनोद राजावत अन्य उपस्थित रहे।

admin
Author: admin