झड़वासा पुलिस चौकी पर उपनिरीक्षक का किया अभिनदंन
मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर
झड़वासा पुलिस चौकी पर उपनिरीक्षक का किया अभिनदंन
अजमेर जिले के नसीराबाद के नजदीक झड़वासा कस्बे में पुलिस चौकी पर नए पुलिस उपनिरीक्षक का अभिनदंन किया गया ।
रविवार को झड़वासा में 2012 से स्वीकृत पुलिस चौकी बनने के बाद ही पहली बार भीलवाड़ा से पदोन्नत होकर आए पुलिस उपनिरिक्षक समीर कुमार सेन का झड़वासा पुलिस चौकी पर पदभार ग्रहण करने पर सरपंच भँवर सिंह गौड और पूर्व सरपंच देवकरण गुर्जर ने माला व साफा पहनाकर अभिनदंन किया।
इस पर उपनिरीक्षक समीर कुमार सेन ने कहा कि झड़वासा कस्बे सहित चौकी अधीनस्थ पूरे क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी ।
जिसमे सभी ग्रामीणों का सहयोग अपेक्षित होगा।