दिव्यांग ने जिला कलेक्टर से लगाई गुहार,पता नही कब होगा समाधान
रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाने हेतु दिव्यांग ने जिला कलेक्टर को लगाई गुहार
केशोराय पाटन गाँव गुड़ली जिला बूँदी निवासी ओमप्रकाश बैरवा दोनों पैरों से दिव्यांग है। उनका मकान खेत पर बना हुआ है तथा निकलने का जो 10 फिट रास्ता है उस पर आस पास के खेत वालों ने कब्जा कर रखा है जिससे आने जाने में काफी तकलीफ होती है।उन्होंने आम रास्ते को ग्रेवल करवाने एवं रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाने हेतु थाने में रिपोर्ट भी व एसडीएम कार्यालय को भी अवगत करवाया बहुत समय गुजर जाने के बाद भी कोई मौका मुहायना करने भी नही आया। जब दिव्यांग को कोई रास्ता नही सुझा तो उन्होंने दिव्यांग विकास संगठन के सदस्यों के साथ मिलकर एक ज्ञापन जिला कलेक्टर साहब बूँदी के नाम पर दिया जिससे कि उन्हें उचित न्याय मिल सके।ओमप्रकाश बैरवा के साथ दिव्यांग विकास संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे जिसमें श्री हेमराज मीणा अध्यक्ष ,सरंक्षक श्री सुरेंद्र सिंह सोलंकी , जिलाध्यक्ष धर्मराज सैनी ,रघुवीर सिंह ,श्योजी लाल सैनी ,राजू बंजारा ,लोकेश कुमार मीणा आदि मौजूद थे।