DESH KI AAWAJ

संभागीय आयुक्त अजमेर ने ली कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक

संभागीय आयुक्त अजमेर ने ली कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । संभागीय आयुक्त बी.एल.मेहरा की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई । इसमे संभाग के समस्त कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस उप अधीक्षक वीसी के माध्यम से जुडे।
संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने कहा कि आगामी तीन माह में कई धार्मिक त्यौहार मनाए जाएंगे। इस दौरान संभाग में कानून एवं शान्ति की व्यवस्था रहनी चाहिए। इसके लिए सतर्कता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस एवं प्रशासन के वाहनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम कार्यशील रहना चाहिए। अपने क्षेत्र की सीएलजी एवं शान्ति समिति की बैठकें आवश्यक रूप से करे। स्थानीय स्तर पर बने हुए समस्त व्हाट्स एप ग्रुप सक्रिय होने चाहिए। अभय कमाण्ड़ सेन्टर सहित स्थापित समस्त सीसीटीवी कैमरे कार्यशील होने के साथ ही उनके माध्यम से राउण्ड द क्लॉक निगरानी सुनिश्चित करें। डीजे का उपयोग प्रतिबन्धित रहेगा।
उन्होंने कहा कि प्रमुख धार्मिक आयोजनों की विडियोग्राफी करवाई जाए। धार्मिक स्थलों एवं उनके आस-पास के क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए। पूर्व में किसी वारदात में शामिल असामाजिक तत्वों की निगरानी कर पाबन्द करें। रात्रिकालीन गश्त को बढ़ाकर छोटे-मोटे अपराधों को होने से रोका जा सकता है। स्वीकृत शराब की दुकान ही संचालित करने का कार्य आबकारी विभाग द्वारा किया जाएगा। सोशल मिड़िया पर साईबर सेल के माध्यम से सीधी नजर रखी जाऎ। पड़ौसी जिलों तथा उपखण्डों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें।
पुलिस महानिरीक्षक रूपिन्दर सिंघ ने कहा कि फिल्ड़ में कार्यरत कार्मिकों के साथ लगातार सम्पर्क में रहें। सरकार द्वारा डीजे पर पुर्णतः प्रतिबन्ध लगाया गया है। इस कारण डीजे की अनुमति जारी नहीं की जाएगी। स्थानीय आवश्यकता के अनुसार गश्त एवं जवानों की संख्या बढ़ाई जाए। किसी भी घटना के प्रति तत्काल रेस्पोन्स करें। ड्रोन के माध्यम से निगरानी एवं विड़ियोग्राफी की जाए।
जिला कलक्टर अंश दीप ने कहा कि होली के दौरान अतिरिक्त भीड़ का मनोवैज्ञानिक तरीके से प्रबन्धन किया जाएगा। इस दौरान निकलने वाली संवारियां परम्परागत तरीके से निकाली जाएगी। इस अवसर पुलिस अधीक्षक से चूनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सहायक जिला कलक्टर डीओआईटी वीसी रूम में उपस्थित रहे।

admin
Author: admin