DESH KI AAWAJ

PM मोदी से मिलेगा यह दिव्यांग,कहेगा मन की बात

ट्राई साइकिल से उड़ीसा से जा रहे दिल्ली, PM मोदी से बयां करेंगे दिव्यांगों का दर्द

हजारीबाग. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का ख्वाब सजाए दिव्यांग शेख रहमान उड़ीसा से दिल्ली की यात्रा पर निकले हैं. शेख रहमान उड़ीसा राज्य के कटक जिला का रहने वाला है. वह अपनी ट्राय साइकिल से दिल्ली की यात्रा पर निकला है और फिलहाल हजारीबाग पहुंचा है. उसने कहा कि भारत में दिव्यांग का विकास अधूरा है.

सरकार की योजनाओं से दिव्यांग आज भी वंचित रह रहे हैं. उसका कारण है उनकी शिक्षा-दीक्षा और परवरिश में कमी रहना. इसी मुद्दों के साथ दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिलना है.

20 से 25 दिनों में पहुंचेंगे दिल्ली

शेख रहमान ने कहा कि कटक से दिल्ली की यह उसकी चौथी यात्रा है. इससे पहले साल 2019, 2021 और 2022 में कटक से दिल्ली की यात्रा पूरी कर चुका हैं. पहली यात्रा में 78 दिनों में उड़ीसा के कटक से दिल्ली पहुंचा था. दूसरी यात्रा 84 दिन और तीसरी यात्रा में 63 दिन लगे थे. इस बार की यात्रा में 20 दिनों में कटक से हजारीबाग पहुंचा है. आगे 20 से 25 दिनों में दिल्ली पहुंच जाएंगे.

समाज के लोगों ने इकट्ठा किया चंदा

शेख रहमान 26 जनवरी को अपने घर से दिल्ली के लिए रवाना हुआ है. यात्रा के दौरान रास्ते में दिव्यांग समाज चंदा इकट्ठा कर उसकी मदद करता है. रास्ते में उसके रहने व खाने की व्यवस्था करता है. यात्रा में उसके साथ उसके मौसेरे भाई भी शामिल हैं. वह साइकिल से शेख के साथ चल रहे हैं.

शेख ने बताया कि उसने प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर मिलने का समय लिया है. उन लोगों से मिलने पर समाज में दिव्यांग के प्रति हीन भावना को दूर करने के उपाय और उन्हें रोजगार से जोड़ने के उपाय पर चर्चा की जाएगी

admin
Author: admin