जिला कांग्रेस सेवा दल अलवर ने मनाया कैबिनेट मंत्री का 42 वा जन्मदिन (डॉ जी एस नरूका)
जिला कांग्रेस सेवा दल अलवर ने मनाया कैबिनेट मंत्री का 42 वा जन्मदिन (डॉ जी एस नरूका)
पंडित पवन भारद्वाज //दिव्यांग जगत //अलवर
अलवर जिला कांग्रेस सेवा दल ने आज अलवर शहर स्थित मोती डूंगरी पर राजीव गांधी पार्क में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली का 42 वां जन्मदिन कैबिनेट मंत्री से केक कटवा कर के सेवादल के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा साफा बंधन कर व माला पहनाकर के मिठाई बांटकर के मिठाई खिलाकर बड़ी धूमधाम से जन्मदिन मनाया इस अवसर पर कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री की पत्नी गीता जूली भी साथ मौजूद रही उनका भी इस अवसर पर माला पहनाकर सरोज चाकर ने स्वागत किया कार्यक्रम में कांग्रेश राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के दल जगत प्रभारी डॉक्टर जीएस नरूका पार्षद नगर पालिका गोविंदगढ़ प्रभारी एवं जिला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटीअलवर, जिला कांग्रेस सेवा दल अलवर के जिला अध्यक्ष एडवोकेट दुलीचंद मीणा जिला प्रवक्ता अमर सिंह मीणा ब्लॉक अध्यक्ष गोविंदगढ़ हेमंत मेहरा ब्लॉक अध्यक्ष मालाखेड़ा अर्जुन मीणा ब्लॉक अध्यक्ष उमरैण नवाब जोगी महिला जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सरोज सीमा चाकर जिला महासचिव आदित्येंद्र सिंह खेड़ली जिला महासचिव मनीराम भगत पदमचंद तिलक राज मीणा महुआ रचित कुमार लियाकत रवि मेहरा मनोज जाटव समसू खान जीवन शहाबुद्दीन आशीष दीक्षित प्रशांत सिंह कुंवर सिंह अनेकों कार्यकर्ता ने भाग लेकर जन्मदिन को बड़ी धूम-धाम से मनाया।