नसीराबाद नगरपालिका की पूर्व चैयरमैन शारदा मित्तल वाल ने मंत्री शांति धारीवाल और ममता भूपेश से मिलकर बताई जन समस्याएं
नसीराबाद नगरपालिका की पूर्व चैयरमैन शारदा मित्तल वाल ने मंत्री शांति धारीवाल और ममता भूपेश से मिलकर बताई जन समस्याएं
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा करवाए जा रहे ऐतिहासिक विकास कार्य तथा क्षेत्र में करवाए विकास कार्यों को और तीव्र गति के साथ नए कार्यों और नसीराबाद क्षेत्र की जनसमस्याओं के लिए नगरपालिका की प्रथम पूर्व अध्यक्ष शारदा मित्तल गोमा और समाज सेवी हरीश गोमा ने नसीराबाद क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जयपुर में मंत्री शांति धारीवाल व केबिनेट महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश बैरवा से व्यक्तिगत मुलाकात कर नसीराबाद क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया । जहां शांति धारीवाल से आगामी बजट में नसीराबाद क्षेत्र के विकास कार्य और महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल करने की मांग की गई। क्षेत्र में शीघ्र प्रशासन शहरो संग अभियान में पत्रकार और वकील कॉलोनी सहित छात्रावास आदि की रियायत भूमि की आवंटन की मांग की । इसी के साथ पूर्व प्रथम पालिका अध्यक्ष ने नगर पालिका में रिक्त पद पर कनिष्ठ अभियंता की नियुक्ति सहित 5 माह तक रिक्त पद की अवस्था में की गई कार्य की लीपापोती कार्यप्रणाली सहित असंतोष जनक कार्य से भी अवगत कराया । जिसकी शीघ्र ही लिखित बिंदु द्वारा पत्र प्रेषित कर नियमानुसार उचित कार्रवाई के लिए प्रेषित किया जाएगा ।
इसी के साथ महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश बेरवा से मिलकर क्षेत्र में महिला और बालकों के हित में सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके । उस संदर्भ में बात की तथा नगर पालिका में शीघ्र आंगनबाड़ी केंद्र की समस्या से अवगत कराया । उक्त समस्याओं को लेकर दोनों मंत्री महोदय द्वारा शीघ्र निराकरण का आश्वासन किया गया । जिस पर शारदा मित्तल वाल गोमा और समाजसेवी हरीश गोमा ने मंत्री महोदय का आभार प्रकट किया ।