ढाल मे देव मण्डल कबड्डी प्रतियोगिता मे देरांठू ने जीता मेच
मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर
ढाल मे देव मण्डल कबड्डी प्रतियोगिता मे देरांठू ने जीता मेच
अजमेर जिले के नसीराबाद के निकट ग्राम ढाल मे आज देव मण्डल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता मे आस पास के ग्रामीणों क्षेत्रों से आई टीमो ने भाग लिया । जिसमे मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य रामपाल गुर्जर व भागचन्द पटेल के साथ सरपंच प्रतिनिधि गणेश गुर्जर थे । आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता मे प्रथम देरांठू , दितिय ढाल व तृतीय सनोद टीम रही । विजेता देरांठू टीम को 5100 रुपये का नगद ईनाम देव मण्डल द्वारा प्रदान किया गया । देरांठू टीम मे चैनसिह राठौड़ , सुरेन्द्र राणावत , विवेक मेघवंशी , योगराज , भागचन्द सैन सहित टीम सदस्य व मुख्य अतिथि व ग्रामीण उपस्थित थे ।