गणेश विसर्जन करने गए 17 वर्षीय बालक की मौत
सारंगपुर तहसील के गांव काचरिया भाई में गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गए 17 वर्षीय बालक ब्रज की कुएं में डूबने से मौत हुई । मृतक को सिविल अस्पताल में लाया गया। पीएम करा कर शव परिजनों को सौंपा।
सारंगपुर लखन मेवाड़ा की विशेष रिपोर्ट ।