DESH KI AAWAJ

गांव जेतासर में पुजारी ने किया सत्संग भवन का शिलान्यास

सवांददाता :- शिवभगवान सोनी
राजलदेसर
गांव जेतासर में पुजारी ने किया सत्संग भवन का शिलान्यास-
राजलदेसर गांव जैतासर स्थित राम प्रकाश आश्रम में रविवार को भामाशाह पूनमचंद गर्ग के आर्थिक सौजन्य से बनाए जाने वाले सत्संग भवन का शिलान्यास एक सादे समारोह में कांग्रेस नेता भंवरलाल पुजारी ने किया । पुजारी ने शिलान्यास से पूर्व भूमि पूजन किया ।
समारोह के विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता अधिवक्ता गोविंद सिंह कठोड, खेमचंद बरडिय़ा एवं भामाशाह पूनमचंद गर्ग थे ।
इस अवसर पर जेतासर ग्राम वासियों ने पुजारी सहित मंचस्थ अतिथियों का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस पुनीत कार्य के लिए कांग्रेस नेता पुजारी ने गर्ग परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शुभकार्य में धन लगाने से वह कम नहीं होता अपितु धन की बढ़ोतरी होती है ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

admin
Author: admin