नान्दला से चार दिन पूर्व लापता बालक का शव मिला कुएं में
नान्दला से चार दिन पूर्व लापता बालक का शव मिला कुएं में
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम नान्दला में शनिवार को रात्रि से लापता 17 वर्षीय बालक का शव आज सुबह एक कुऐ में मिला । इस सम्बन्ध में नालंदा निवासी रोड़ा राम ने सदर थाना पुलिस नसीराबाद में रिपोर्ट दर्ज कर बताया था कि शनिवार रात्रि को मेरा 17 वर्षीय पुत्र शकंर जो दशवी कक्षा में पढ़ता है । रात्रि में घर के बहार तेजा चौक मे स्थित चबूतरे पर बैठा था । जब उसे घर पर चलने की बोला तो बोला की थोड़ी देर में आ रहा हुं । उसके पश्चात कही पर भी नजर नहीं आया । गांव मे सब जगह पता लगाने व नहीं मिलने पर गुमसुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । वहीं आज सुबह ग्राम के तालाब के समीप पीपली वाले कुएं में बालक शव मिलने से गांव में माहौल गमगीन हो गया । सूचना पर नसीराबाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है ।