DESH KI AAWAJ

फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज तैयार करने वाले 25 हजार रुपए के ईनामी अपराधी सौरभ सिंह को किया गिरफ्तार,अजमेर मंडल के प्रवर अधीक्षक की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। जयपुर एसओजी मुख्यालय ने फर्जी और कुटरचित शैक्षणिक दस्तावेज बनाने वाले 25 रुपये के इनामी अपराधी सौरभ सिंह को गिरफ्तार किया। भारतीय डाक विभाग, अजमेर मंडल के प्रवर अधीक्षक की रिपोर्ट पर कार्रवाई हुई। अभियुक्त हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों के बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर, उनके लिए कुटरचित अंकतालिका, प्रमाण पत्र, डिप्लोमा और डिग्री तैयार करता था। दस्तावेजों में विश्वविद्यालय/संस्थान के लोगो, QR कोड, गोल मोहर और स्कैन किए हुए हस्ताक्षर शामिल थे, जो असली प्रतीत होते थे। गिरफ्तारी के दौरान सौरभ सिंह के लेपटॉप, मोबाइल और हार्ड डिस्क जब्त किए गए, जिनमें सैकड़ों फर्जी दस्तावेज मिले। मामले की विस्तृत जांच जारी है। एडीजी वीके सिंह ने जानकारी दी।

admin
Author: admin