DESH KI AAWAJ

टाटोटी मे 5 करोड की लागत से बने महाविधालय भवन का हुआ लोकार्पण

टाटोटी मे 5 करोड की लागत से बने महाविधालय भवन का हुआ लोकार्पण

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । तहसील मुख्यालय टाटोटी में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बने महाविद्यालय भवन का लोकार्पण केकडी विधायक डॉ रघु शर्मा ने किया। बतौर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए केकडी विधायक रघु शर्मा ने कहा कि टाटोटी कस्बे में विकास के क्षेत्र में कोई कमी नहीं रखी गई है। उन्होंने आई टी आई ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,तहसील कार्यालय, महाविद्यालय भवन,कस्बे से हो कर गुजर रहे स्टेट हाईवे सड़क आदि का जिक्र किया। विपक्ष पर तंज कसते हुए केकडी विधायक ने कहा कि झूट की राजनीति से काम नही चलने वाला,विकास कार्य तो क्षेत्र खुद ही बताता है।उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि विधान सभा क्षेत्र के 209 गांवों के नाम बता दें तो भी में मान जाऊंगा।डॉ शर्मा ने टाटोटी में पेयजल समस्या पर बोलते हुए कहा कि आगामी दिनों में पाइप लाइन गोयला पम्प से जुड़वा कर समस्या का समाधान किया जाएगा।टाटोटी कस्बे में महाविद्यालय बनने से आस पास के राममालिया, धान्तोल, चाँदमा, जोतायां, सराना, शोकलिया आदि सभी गांवों के उच्च शिक्षण के लिए विद्यार्थियों को शिक्षण व्यवस्था सही होगी। समारोह को पीसीसी सदस्य सागर शर्मा ने भी सम्बोधित करते हुए चहुमुखी विकास के लिए आगामी चुनावों में पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
कार्यक्रम में टाटोटी तहसीलदार विनोद कुमार यादव, सराना थाना प्रभारी सरवर खान, कॉलेज प्राचार्य सुनील कुमार वर्मा, निहालचंद जैन,नरेश सिंह कल्याणपुरा, महेंद्र सिंह जोतायां, कैलाश मिश्रा, गोयला सरपंच रामदेव गुर्जर,पूर्व सरपंच भालराम गुर्जर, बेनीप्रसाद शर्मा,बंशी लाल जोरम, चिमु झुलेवाला,पप्पू पंवार, रामराज बामनिया,सुरेश वर्मा ,शाहरुख खान,सोनू बाबर,रोहित योगी,चेतन चावला सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

admin
Author: admin