नसीराबाद के प्राचीन घासीवाले बालाजी के मन्दिर मे पुनः मूर्ति स्थापना शनिवार को
नसीराबाद के प्राचीन घासीवाले बालाजी के मन्दिर मे पुनः मूर्ति स्थापना शनिवार को
बारिस के समय मन्दिर हो गया था क्षतिग्रस्त
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के घासी वाले बालाजी महाराज का प्राचीन मंदिर जो कि विगत करीब डेढ़ सौ वर्ष पुराना स्थापित है । पिछले दिनो आई तेज बरसात की वजह से मंदिर को काफी क्षति हुई थी, लेकिन भगवान ने भक्तों को शक्ति दी एवंम सभी भक्तों के तन मन धन के सहयोग से मन्दिर का पुनः नव निर्माण कराने के पश्चात दो दिवसीय पूजन एवंम हवन आदि का कार्यक्रम किया गया । जिसमें 22 सितंबर शुक्रवार को श्री जागेश्वर बाबा महादेव मंदिर से सुबह करीबन 9:15 बजे कलश यात्रा निकाली गई । जिसमे शिखर एवंम बालाजी की ध्वजा के साथ शोभायात्रा नसीराबाद के मुख्य मार्ग से गांधी चौक होते हुए बालाजी के मंदिर तक धूमधाम से ढोल बाजो के साथ मंदिर पहुंची । जहां पर महाआरती के पश्चात प्रसाद का वितरण हुआ । तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा का परिचय देते हुए 13 जोड़ों ने हवन में बैठकर अपनी श्रद्धा पूजा अर्पित की । वही शनिवार को प्रातः9:15 बजे सुबह पूजन हवन आरती एवं तत्पश्चात 5 से प्रसाद वितरण रहेगा एवं रात्रि 8 बजे से मानस मंडल के तत्वाधान में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन रहेगा । पुजारी मोहन शर्मा ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है बालाजी मन्दिर मे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ अर्जित करें ।
