मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत करेंगे पुष्कर मेले का शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत करेंगे पुष्कर मेले का शुभारंभ
जिला कलक्टर ने देखी मेले में व्यवस्थाएं
अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत मंगलवार एक नवम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय श्री पुष्कर मेला -2022 का शुभारंभ करेंगे। जिला कलक्टर श्री अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक श्री चूनाराम जाट ने रविवार को मेला क्षेत्र में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किया । जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एक नवम्बर को पुष्कर आएंगे। श्री गहलोत मंगलवार को उदयपुर से विशेष विमान के द्वारा किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेगे । यहां से हैलीकॉप्टर द्वारा अपराहन 4 बजे पुष्कर में बनाए गए हैलीपेड पर आएंगे। श्री गहलोत मेला मैदान में मेले का विधिवत शुभारम्भ करेंगे। मेला मैदान में ध्वाजारोहण किया जाएगा। उनके द्वारा पुष्कर मेला विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के पश्चात अवलोकन किया जाएगा। यहां अजमेर स्मार्ट सिटी तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के द्वारा करवाए गए विकास कार्यो का शिलान्यास तथा लोकापर्ण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री गहलोत राजीविका के स्वयं सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित वस्तुओं की बिक्री स्टॉलों का भी शुभारम्भ करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ब्रह्मा मंदिर के पास नवीन सुविधा संरचनाओं का लोकार्पण करेंगे। ब्रह्मा मंदिर में दर्शन कर पूजा की जाएगी। श्री गहलोत पुष्कर सरोवर पर दीपदान कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। पवित्र सरोवर पर पूजा अर्चना के पश्चात महाआरती में भी शामिल होंगे। सरोवर पर सवा लाख से अधिक दीपों के माध्यम से दीपदान किया जाएगा। यहां पुष्कर अभिषेक का कार्यक्रम भी होगा।
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत की प्रस्तावित पुष्कर यात्रा के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। अस्थाई हेलीपेड के निर्माण के संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री अशोक तंवर के साथ चर्चा की। मेला मैदान में दर्शकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रदर्शनी स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। ब्रह्मा मंदिर में नवनिर्मित संरचनाओं का अवलोकन किया गया। साथ ही सरोवर पर दीपदान से संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर समस्त कार्य निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री अक्षय गोदारा, नगर निगम अजमेर के आयुक्त श्री सुशील कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हेमन्त स्वरूप माथुर, उपखण्ड अधिकारी श्री सुखाराम पिण्डेल एवं पुष्कर नगर पालिका ईओ श्री बनवारी लाल मीना सहित पुलिस, प्रशासन एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।