DESH KI AAWAJ

भवानीखेडा में महिलाओं को सम्मोहित कर सोने के जेवर लेकर हुआ फरार एक शख्स

भवानीखेडा में महिलाओं को सम्मोहित कर सोने के जेवर लेकर हुआ फरार एक शख्स

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद सदर थाना अंतर्गत भवानीखेडा में दिन दहाड़े एक शख्स घर में घुस महिलाओं को सम्मोहित कर सोने के जेवर लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार आज दिन में भवानीखेडा निवासी पदमचन्द जैन के घर मां बेटी दोनों थी । दिन में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए एक शख्स, जो मुंह पर मास्क लगाएं हुआ था, घर में प्रवेश किया। ओर महिलाओं को सम्मोहित कर 250 ग्राम करीब के सोने के जेवर लेकर मोटरसाइकिल पर बैठ फरार हो गया। महिलाओं को बाद सुध आने पर होश आया। वहीं वहां बहार लगे सीसीटीवी कैमरे में शख्स घर में आता व वापस बहार आकर मोटरसाइकिल पर बैठ जाता नजर आ रहा। इस सम्बन्ध में पुलिस थाने में मामला दर्ज कराने की जानकारी मिली है ।

admin
Author: admin