दुष्कर्म का मामला दर्ज करा रूपये ऐंठने के हनीट्रैप मामले में छत्तीसगढ़ की महिला पति सहित गिरफ्तार
दुष्कर्म का मामला दर्ज करा रूपये ऐंठने के हनीट्रैप मामले में छत्तीसगढ़ की महिला पति सहित गिरफ्तार
-नियामत जमाला-
भादरा,21सितंबर / भिरानी पुलिस थाना में बीते शनिवार को
दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने के बाद उसमें नामजद आरोपितों को ब्लैकमेल करने व दुष्कर्म का मामला निपटाने के लिए दस लाख रूपए की मांग करने के हनीट्रैप मामले में भिरानी पुलिस ने थानाधिकारी सुखराम चोटिया के नेतृत्व महिला बिन्दू गुप्ता व उसके पति अनिलकुमार गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 18 स्टेशन पारा कस्बां शक्ति जिला जांजगीर चांपा ( छतीसगढ )को 1200 चिल्ड्रन मनोरंजन डम्मी नोट एवं 14 हजार की भारतीय मुद्दा के नोटों सहित मंगलवार को भादरा कस्बें के एक निजी होटल से गिरफ्तार किया है। ज्ञातव्य रहे कि 18 सितम्बर को बिन्दू गुप्ता ने डाबड़ी निवासी नरेश कुमार व रोहताश कुमार के विरूद्ध दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था व आरोप लगाया था कि नरेश कुमार उसे छतीसगढ़ से नशीली दवाई पिलाकर ले आया व उसे कमरे में बन्द कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इस मामले के दर्ज होने के बाद बिन्दू गुप्ता व उसका पति अनिल गुप्ता भादरा के एक निजी होटल में रूककर आरोपितों से लगातार मामला निपटाने के लिए दस लाख रूपए की मांग कर रहे थे।जिसके चलते आरोपित रोहताश कुमार ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन व पुलिस उपाधीक्षक सुनील झाझड़िया के निर्देशन में भिरानी थानाधिकारी सुखराम चोटिया, भादरा थानाप्रभारी कविता पूनियां व पुलिस टीम ने महिला द्वारा की जा रही मांग का सत्यापन करवाया एवं इसके बाद रोहताश कुमार व उसके दोस्त विकास कुमार को भेज कर उनसे पांच सौ -पांच सौ रूपए नोट ऊपर लगाकर डमी नोटों की गडियां बनाकर सात लाख रूपए दिखाते हुए बिन्दू गुप्ता व उसके पति को सौंपे। इसके बाद मौके पर भिरानी पुलिस थाना प्रभारी सुखराम चोटिया व भादरा थाना प्रभारी कविता पूनियां की टीम ने दोनों को नोटों की गडियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले रोहताश कुमार ने भिरानी पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया था कि उसका छोटा भाई नरेश कुमार तलाशशुदा है। उसके चचेरे भाई ने बिन्दू गुप्ता को लड़की बताते हुए शादी करवाने की बात कहकर बिन्दू गुप्ता के नम्बर दे दिए।इसके बाद दोनों में पांच-छह महीने बात होती रही। इसके बाद नरेश कुमार बिना बताए घर से चला गया। 20 जुलाई को नरेश, बिन्दू गुप्ता को लेकर हिसार आ गया, 21 जुलाई को हिसार कोर्ट में वकील करके अपनी सुरक्षा के लिए याचिका पेश की व डाबड़ी में आकर पति, पत्नी की तरह रहने लगा। इसके बाद बिन्दू के पति के फोन बिन्दू के पास आने लगे। बिन्दू गुप्ता के पति षड़यंत्र कर दस लाख रूपए की मांग करने लगे। इस पर बिन्दू गुप्ता को एक लाख रूपए दिए गए। छतीसगढ़ से 7 अगस्त को बिन्दू गुप्ता का पति छतीसगढ़ पुलिस लेकर डाबड़ी आया व जिस पर वह अपने पति के साथ चली गई। उसके बाद अलग-अलग मोबाइल नम्बरों से फोन कर गाली-गलोच कर दस लाख रूपए की मांग करते हुए बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देने लगी। रूपए देने से स्पष्ट मना करने के बाद बिन्दू गुप्ता ने भिरानी पुलिस थाना में 18 सितम्बर को मेंरे भाई नरेश व उसके विरूद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दिया व भादरा में एक होटल में रूककर मामला निपटाने के लिए दस लाख रूपए की मांग करने लगे जहाँ पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच भादरा पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार झाझड़िया कर रहे है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायालय में मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर 4 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भिजवाया है।