विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर मेंं महिलाओं के अधिकारों के प्रति किया जागरूक
विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर मेंं महिलाओं के अधिकारों के प्रति किया जागरूक
-नियामत जमाला –
भादरा, 21 सितंबर /स्थानीय तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष कमल लोहिया (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मंगलवार को पैनल अधिवक्ता दलवीर बेनीवाल ने भादरा के जय हिन्दू स्कूल में कोरोना गाइड लाइंस का पालन करते हुए महिला सशक्तिकरण पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर उपस्थित छात्र-छात्राओं को महिलाओं व बालिकाओं के लिए बनाए गए कानूनों एवं उनके प्रभावी कार्यान्वयन के बारे मे एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, शिक्षा का अधिकार, संपत्ति पर महिलाओं का अधिकार आदि कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । शिविर के अवसर पर विद्यालय के चैयरमैन मुकेश मुहाल एवं प्रधानाचार्य रामस्वरूप कामड़ भी मौजूद थे।