DESH KI AAWAJ

धोखा: दिव्यांगजनो से स्कूटी योजना के नाम पर धोखाधड़ी

जयपुर-समाज का सबसे कमजोर वर्ग दिव्यांग हैं। अपनी आजीविका के लिए दिव्यांग दिन रात मेहनत करता हैं। रोजगार एवं अपने आने जाने के लिए दिव्यांग को स्कूटी की मदद की जरूरत होती हैं। आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बता रहे हैं जो पूरी तरह से फर्जी हैं एवं धोखाधड़ी हैं।

कल शाम को दिव्यांग जगत के संपादक उत्तम जैन के व्हाट्सअप नम्बर पर एक इस तरह का मैसेज आया

एवं मेसेज के नीचे लिखा था कि 2000 रुपये में रजिस्ट्रेशन करवाओ और स्कूटी पाओ। जिस नम्बर से व्हाट्सअप आया उसी नम्बर पर जब उत्तम जैन ने फोन लगाया तो वो नम्बर बन्द था। फिर व्हाट्सअप पर बात हुई तो उन्हें दूसरा नम्बर दिया गया एवं उस नम्बर पर बात हुई।

व्हाट्सअप वाले नम्बर-9014472223 इस नम्बर से 2000 रुपये मांगे जाते हैं स्कूटी के नाम पर

इस नम्बर से आया कॉल -73024 83001इस नम्बर से जब कॉल आया तो इन्होंने कहा कि आप पैसा ट्रांसफर कर दो आपको 25 सितंबर को स्कूटी दी जाएगी। मैने जब इनसे इनकी संस्था के नम्बर मांगे तो इन्होंने कहा कि मैनेजर के नम्बर हैं।

दिव्यांगजनो से अपील

प्यारे दिव्यांग साथियों सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी स्कूटी योजना के लिए आप किसी को भी पैसे नही देंवें। स्कूटी देने की योजनाएं सरकारी स्तर पर संचालित होती हैं एवं उसका पैसा नही लगता हैं। आप खुद सोचिए कि अगर कोई आपसे 2000 रुपये लेता हैं और आपसे यह कहता हैं कि वो आपको स्कूटी दिलवाएगा तो यह कैसे संभव हैं। आप किसी के झांसे में नही आये।

आज उत्तम जैन इसी स्कूटी के विषय पर @divyang jagat के फेसबुक पेज पर लाइव रहेंगे। एवं सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

admin
Author: admin