चंवली बांध को पर्यटन स्थल के रूप में करेंगे विकसित – जिला कलक्टर
चंवली बांध को पर्यटन स्थल के रूप में करेंगे विकसित – जिला कलक्टर
झालावाड़ 16 सितम्बर। पिड़ावा उपखण्ड के ग्राम हिम्मतगढ़ स्थित चंवली बांध को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने बुधवार को बांध का दौरा किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि चंवली बांध में चंवली-आहू लिंक परियोजना बनने के उपरान्त गत डेढ़-दो माह से चादर चल रही है इस कारण मध्यप्रदेश और राजस्थान के झालावाड़ सहित अन्य जिलों के लोग देखने के लिए आ रहे हैं। वहीं मानसून के मौसम में ये बांध पिकनिक स्पॉट के रूप में भी उभर रहा है। उन्होंने पर्यटन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को इस स्थल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए आवश्यक निर्माण कार्य जिसमें सीढ़ियां, चबूतरे, महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग चैन्जिंग रूम्स, शौचालय, हट्स आदि का निर्माण कराने के प्रस्ताव तैयार कर देने के लिए निर्देशित किया है।
इस दौरान पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल के विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद मीणा, तहसीलदार पिड़ावा रामनिवास मीणा, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार त्यागी, अधिशाषी अभियंता रामवतार मीणा, सहायक अभियंता भाग्यशाली मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता आर.के. सोनी, पर्यटन अधिकारी सिराज कुरैशी सहित अन्य उपस्थित रहे।
रायपुर तहसील का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर ने राजस्व विभाग की टीम के साथ रायपुर तहसील का भी निरीक्षण किया। इस दौरान तहसील के इजराय, गैर खातेदारी, चारागाह भूमियों से अतिक्रमण आदि के मामलों में तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार को दिए।