Bjp का 5000 रुपये पेंशन का चुनावी वादा झूठा – दिव्यांग समाज
भिवानी आज दिनांक 29 अगस्त 2021 ऑल हरियाणा दिव्यांग अधिकार संघर्ष समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया इसकी अध्यक्षता दलवीर सिंह ने की वा मंच का संचालन सरोज देवी ने किया आज की इस मीटिंग का बीजेपी का चुनावी वादा ₹5000 सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जेजेपी ₹5100 का झूठा साबित हो रहा है, लागू करवाने के संबंध, दिव्यांगों की 18 सूत्रीय लंबित मांग और दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 पूर्ण रूप से हरियाणा में लागू करवाने जैसे मुद्दों पर की गई, आज के मुख्य वक्ता विनोद कुमार वर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की बीजेपी और जेजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में ₹5000 वह ₹5100 पेंशन दिव्यांग वृद्धों दिव्यांगों को देने का वादा किया था आज 2 साल बीत जाने पर भी पेंशन ₹2500 दी जा रही है दोनों ही पार्टियां झूठे वादे करके सत्ता में आई है, इसलिए इस मुद्दे को लेकर हम शीघ्र जनता के बीच जाएंगे, श्री रमेश कुमार लाडवा प्रधानी हिसार ने अपने संबोधन में बताया हरियाणा सरकार 2018 के समझौते के अनुसार दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 को पूर्ण रुप से लागू नहीं कर रही है ना ही 18 सूत्रीय लंबित मांगों को पूरा किया गया है, इसलिए अब हमारे पास अनिश्चितकालीन आंदोलन का रास्ता बचता है हम इसके लिए सिग्री शीघ्र ही आंदोलन की शुरुआत करने जा रहे हैं, संजय अग्रवाल एडवोकेट अध्यक्ष प्रतिनिधि दिव्यांग समाज हरियाणा ने अपने संबोधन में कहा की 17 सितंबर 2021 को हरियाणा सहित भारतवर्ष के दिव्यांग समाज के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में भिवानी लघु सचिवालय पर 1 दिन का धरना प्रदर्शन कर, इस संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा इस पर भी सरकार नहीं जागी तो पूरे हरियाणा में हम फिर से आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी आज के मुख्य वक्ता पुष्पा देवी प्रधान बॉस, सोनू मेहरा, प्रधान भवानी खेड़ा, सतीश प्रधान लोहारू, दादा भीम खरक, रमेश बड़वा प्रधान शिवानी, कुलदीप रानीला प्रधान चरखी दादरी, मनीराम, बलराज, जगदीश प्रधान, विमला देवी, कलावती देवी, रईसा, संजय चांग संदीप रोहिल्ला उप प्रधान मुकेश कौशिक कोषाध्यक्ष गोपी राम सचिव चांद बैग रतिनाथ धर्मपाल