भगवान श्री सीताराम जी के मंदिर में मनाया गया बामन भगवान का जन्मदिन
भगवान श्री सीताराम जी के मंदिर में मनाया गया बामन भगवान का जन्मदिन
लक्ष्मणगढ़,17 सितंबर।
भगवान विष्णु के पांचवे अवतार वामन द्वादसी जन्मोत्सव का आयोजन 17/9/2021 को श्री सीताराम जी के मंदिर (खाटूवाला मंदिर) में भव्य उत्सव के रूप में मनाया गया सीताराम जी महाराज के वामन बाल स्वरूप का बह्मचारी रूप में भव्य श्रृंगार किया गया। बाल भिछु रूप की सुंदर झांकी सजाई गई मंगल गीत गाये ओर दोपहर 12 बजे जन्मोत्सव आरती की गई जिसमें मंदिर के पंडित श्री सुभाष पुजारी ने बताया कि भगवान बामन के दर्शन मात्र से सभी पापों का नाश हो जाता है,नगर की जानी मानी ख्याति प्राप्त मातृ शक्ति कलाकार श्रीमती संतोष काबरा, श्री मती लक्ष्मी सोमानी,श्री मती प्रेमलता जांगिड़ , श्री मती ममता दाधीच, श्री मती सन्ध्या छवछरिया, श्री मती किरण नरसासवाला,श्री मती परमा देवी शर्मा, श्री मती कांता बोचिवाल, श्री मती अलका गोटेवाला, श्री मती रेखा गोटेवाला, उर्मिला पुजारी सरोज पुजारी , श्रीमती रेखा छावछरिया श्रीमती गुंजन छावछरिया श्रीमती कमला वर्मा पूजा बजाज मधु शर्मा आदि मातृ शक्तियो द्वारा भगवान वामन के प्रागट्य दिवस पे अपने मुखारबिन्द के कोकिल स्वरों द्वारा महिला संगीत ओर नृत्य की अति सुंदर प्रस्तुति दी गई जिस समय व्यवसाई
श्री बजरंग लाल जी गोटे वाले भगवा रक्षा वाहिनी अध्यक्ष जय शंकर पुजारी महामंत्री अमित कुमार जोशी संरक्षक सुरेश जी जाजोदिया प्रवीण पुजारी चिराग पुजारी महेंद्र काछवाल नवीन काछवाल प्रवक्ता रवि प्रकाश जोशी उपाध्यक्ष ताराचंद ठेकादार निखिल पुजारी आदि भक्तगण मौजूद रहे।