DESH KI AAWAJ

इटावा में विश्वकर्मा भगवान की जयंती मनाई

इटावा में विश्वकर्मा भगवान की जयंती मनाई

रिपोटर। सुरेश पारेता

इटावा 17 सितम्बर आजाद हिंद बिल्डिंग वर्कर्स यूनियन शाखा इटावा के तत्वाधान में 17 सितंबर 2021 को शुक्रवार को अंबेडकर भवन में अध्यक्ष पहलाद महावर की अध्यक्षता में विश्वकर्मा भगवान की जयंती मनाई जिसमें मुख्य अतिथि इटावा नगर पालिका के अध्यक्ष रजनी सोनी ने कहा कि मजदूरों के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है आज जो बड़े-बड़े उद्योग धंधो मैं जो मशीनीकरण हो रहा है उन मशीनों को चलाने के लिए भी मजदूरों की जरूरत होती है तथा आज से सरकार के द्वारा जो पट्टे का अभियान चलाया जा रहा है इसमें हर मजदूर का पट्टा बने जहां भी मेरी जरूरत मदद हो मैं आपका पूरा पूरा सहयोग करूंगी -विशिष्टअतिथि विश्वकर्मा यूनियन के अध्यक्ष पुष्पचन्द जाटवा ने कहा की सरकार की हर योजना का फायदा मजदूर जब ले पाता है जब उसे इस योजना की जानकारी हो जानकारी के अभाव में मजदूर को फायदा नहीं मिल पाता है अतः हम सबको यूनियन के माध्यम से मिलजुल रहे ताकि हमें राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके और हम उसका लाभ ले सकें रिंकू सोनी ने कहा कि हम सबको मिलकर जो सरकार का अभियान चलाया जा रहा है पट्टे अभियान में सभी के पट्टे बने बनने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले पार्षद रामपति बैरवा ने कहां की मजदूरों को अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए बच्चे शिक्षित होगे तो हम अपने दे राष्ट्र का विकास में योगदान कर सकेंगे कार्यक्रम का संचालन यूनियन महामंत्री उमा शंकर बैरवा ने किया इस अवसर पर रब्बानी. अरविंद. मोरपाल कुशवाह .राजेंद्र महावर. सुग्रीव । गिर्राज बेरवा शंकर लाल महावर. रामू महावर .भेरूलाल. मुकेश भारती. सुरेश बेरवा राजेश .बृजमोहन महावर. नौशाद अली प्रभु लाल महावर कमल महावर जगदीश शंभू दयाल बेरवा अनेक सदस्य मौजूद थे

admin
Author: admin