DESH KI AAWAJ

मरम्मत व रखरखाव के अभाव में जर्जर होती जा रही भिरानी -बुड़ाक सड़क

मरम्मत व रखरखाव के अभाव में जर्जर होती जा रही भिरानी -बुड़ाक सड़क
-नियामत जमाला-
भादरा, 20 सितंबर / क्षेत्र के हिसार सड़क मार्ग पर स्थित गांव भिरानी व उसके आसपास के गांवों को हरियाणा के बुड़ाक गांव सहित उसके नजदीकी अन्य गांवों से जोड़ने वाली भिरानी -बुड़ाक सड़क हरियाणा सीमा से गांव भिरानी की फिरनी तक लम्बे समय से मरम्मत व रखरखाव के अभाव में कई जगहों पर जर्जर हो रही है और कई जगह तो यह सड़क कच्चे रास्ता जैसी बन चुकी है। भिरानी व उसके आसपास के गांवों के लिए यह सड़क हरियाणा के बुड़ाक सहित उसके नजदीकी गांवों के लिए सीधा मार्ग भी है, लेकिन वर्तमान में रखरखाव व मरम्मत के अभाव में यह सड़क लोगों के आवागमन में असुविधाजनक व परेशानीदायक बनी हुई है। भिरानी के सुभाष पूनियां के अनुसार भिरानी से बुड़ाक तक यह सड़क लगभग 4 किलोमीटर है जबकि भिरानी से हरियाणा सीमा तक इसकी लम्बाई महज डेढ़ किलोमीटर है। बालसमंद से अगर इस सड़क से भादरा तक आवागमन करे तो यह मुख्य हिसार -भादरा सड़क मार्ग की तुलना में दूरी में करीब 4 किलोमीटर कम है। उनके अनुसार हरियाणा सीमा से बुड़ाक तक तो यह सड़क मार्ग ठीक ठाक स्थिति में है किन्तु भिरानी से हरियाणा सीमा तक मात्र करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी में यह सड़क मरम्मत व रखरखाव के अभाव में जर्जर हो रही हैं और कई जगह कच्चे रास्ता जैसी बनी हुई है जबकि क्षेत्र का प्रशासन, सम्बन्धित विभाग व जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। जिससे लोगों को आवागमन के दौरान परेशानी व असुविधा हो रही हैं।
फोटो -हरियाणा सीमा के पास भिरानी-बुड़ाक सड़क की हालात

admin
Author: admin