मोतीपुरा व रसूलपुरा में धूमधाम से मनाया वार्षिकोउत्सव
मोतीपुरा व रसूलपुरा में धूमधाम से मनाया वार्षिकोउत्सव
प्रतिभावन बच्चों व भामाशाहो का किया सम्मान
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम झड़वासा के निकट मोतीपुरा व रसूलपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोउत्स्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। मोतीपुरा व रसूलपुरा में स्थानीय विद्यालय में आयोजित उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बहुत ही जोश से भाग लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच भंवर सिंह गौड उपस्थित थे , वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नगर पंचायत प्रधान कमलेश गुर्जर, प्रधानाचार्य सुनीता, पूर्व सरपंच देवकरण गुर्जर, पीईईओ कौशल्या यादव, रामदेव यादव, वार्ड पंच कालू जाट, भूरी जाट उपस्थित थे।
इसी तरह रसूलपुरा में उपसरपंच गिरधारी गुर्जर, प्रधानाध्यापक चंद्रकांता, पांचू गुर्जर उपस्थित थे ।
उक्त मुख्य व विशिष्ट अतिथियों का विद्यालय द्वारा सम्मान किया गया ।
इस मौक़े पर छात्र छात्राओं द्वारा एक बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें प्रेरणास्पद घुमर नाच, नाटक, एकल नृत्य किया गया ।
इस अवसर पर बच्चों में विद्यालय व कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान आने, खेलकूद व गतिविधियों में सहयोग करने वालों व मोतीपुरा में भामाशाह रामदेव यादव, कालू व दिनेश जाट, जगदीश जोधवत व अन्ना यादव आदि को साफा, व माला से सम्मानित किया ।
कार्यक्रम का संचालन मोतीपुरा में सरोज चौधरी व रसूलपुरा में प्रियंका यादव, सुवा गुर्जर व अमिताभ विजयवर्गीय ने किया ।
इस मौक़े पर ग्राम मोतीपुरा व रसूलपुरा में कई महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित थे।