DESH KI AAWAJ

नसीराबाद सिटी थाने में महिला कानून एवं स्वास्थ्य जागरूकता पर सेमिनार का हुआ आयोजन

नसीराबाद सिटी थाने में महिला कानून एवं स्वास्थ्य जागरूकता पर सेमिनार का हुआ आयोजन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र नसीराबाद ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा संचालित एक दिवसीय महिला कानून एवं स्वास्थ्य जागरुकता पर सेमिनार का आयोजन मंगलवार को सिटी थाना नसीराबाद में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार सांखला द्बारा भारत माता की तस्वीर पर माला व दीप प्रज्वलित कर की गई । आयोजित इस कार्यक्रम पर उप अधीक्षक ने पोक्सो एक्ट , बाल उत्पीड़न , महिला अत्याचार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिना किसी आधार पर किसी भी निर्दोष के खिलाफ कानूनी कार्यवाही नही होनी चाहिए। महिला अधिकारिता विभाग, अजमेर से दुर्गा व उनकी टीम ने इंदिरा शक्ति एवं वन स्टॉप सखी के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सशक्त महिला कैसे बने , महिला उत्थान, महिला शिक्षा व कौशल उन्नपन पर जानकारी दी , साथ ही साथ कार्यस्थल पर यौन शौषण को केसे रोका जावे के बारे में भी जानकारी दी गई । वहीं सिटी थाने के सब इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद ने 112 नम्बर गाड़ी के बारे में जानकारी दी। महिला चिकित्सक डॉक्टर सुरभि गौड़ ने महिलाओं को हेल्थ संबंधित जानकारी दी ।ग्रामीण विकास सस्थान मावली के अध्यक्ष सिराज मोहम्मद ने संस्थान द्वारा किए गए कार्यों और गतिविधि की जानकारी दी। विधिक परामर्शदात्री भावना नेहलानी एवं काउंसलर लीला रावत ने केंद्र पर आने वाली महिलाओं को सुलभ न्याय केसे दिलाया गया उनके बारे में बताया।
कार्यक्रम में कई महिलाएं उपस्थित थीं । जिनका मौके पर शंका समाधान किया गया।

admin
Author: admin