DESH KI AAWAJ

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डूंगराना में मनाया वार्षिकोत्सव

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डूंगराना में मनाया वार्षिकोत्सव
-नियामत जमाला-
भादरा,27 जनवरी /गांव डूंगराना के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय  में शनिवार को  वार्षिकोत्सव, भामाशाह सम्मान व पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ.नीलम शर्मा ने की  व मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत समिति प्रधान अनिल औलख उपस्थित रहे । कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत दी गई व  विभिन्न प्रकार की ज्ञानवर्धक कविताएं, गीत, नाटक बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान अनिल औलख ने एक नवीन विकसित भारत की संकल्पना की। जिसका सबसे मजबूत स्तंभ विद्यालय को बताया। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों, भामाशाहों व उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष देवीलाल मोठसरा ,शिक्षा समिति अध्यक्ष  मनीराम मूंड, सरपंच प्रतिनिधि दारा सिंह , अमीलाल वैद्य, राजेंद्र बेनीवाल, ओम प्रकाश ख़ालीया, वेद प्रकाश मान सरपंच,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दलवीर बिजारणिया, हरदयाल बिजारणिया, राम मूर्ति महला, शंकर लाल, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र लखोटिया ,नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती देवकी मूंड ,कृष्ण मोठसरा, मनोहर लाल शर्मा ,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी  सागरमल,समस्त विद्यालय स्टाफ  सदस्य उपस्थित रहे। अंत में संस्था प्रधान डॉ.नीलम शर्मा ने विद्यालय  के वार्षिक प्रतिवेदन के साथ सबका धन्यवाद ज्ञापित  किया ।
फोटो- कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देते नन्ही बालिकाएं

admin
Author: admin