टीकू फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में अखिल भारतीय फुटबॉल महाकुंभ का हुआ शुभारंभ, उद्घाटन मैच सुनाम की टीम ने 1-0 से जीता
टीकू फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में अखिल भारतीय फुटबॉल महाकुंभ का हुआ शुभारंभ, उद्घाटन मैच सुनाम की टीम ने 1-0 से जीता
-नियामत जमाला-
भादरा,27 जनवरी / स्थानीय टीकू फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय फुटबाल महाकुंभ 2024 का शनिवार को स्थानीय खेल स्टेडियम में मुख्य अतिथि विधायक संजीव बेनीवाल ने समारोह पूर्वक उद्घाटन किया। समारोह में भामाशाह रफीक कुरैशी,समारोह अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष बलवंत सैनी, पार्षद व समाजसेवी अनवर कुरैशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे वहीं
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी, पंचायत समिति प्रधान अनिल औलख , भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनूप सिंह शेखावत , भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जगदीश गर्ग,अतुल शर्मा व जुगल किशोर शर्मा आदि भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। शुभारंभ समारोह में गणमान्य अतिथियों को, पार्षद व पूर्व फुटबॉलर सलीम खानजादा, दुलीचंद यादव, नरेश नोखवाल, जाकिर खान रिसालदार , शकील खान दुर्रानी, क्लब अध्यक्ष अनिल कौशिक, सचिव सुशील खाजोतिया व कोषाध्यक्ष शकील खान बेदी ने माल्यार्पण कर साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
टीकू क्लब के सचिव सुशील खाजोतिया ने बताया के क्लब के तत्वावधान में भादरा में यह आठवां अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है, 2 फरवरी तक होने वाले इस टूर्नामेंट में राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों की करीब 16 टीमों के भाग लेने की संभावना है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शनिवार को सुनाम व धौलपुर के बीच मैच खेला गया। जिसमें रोमांचक मुकाबले में सुनाम की टीम ने 1-0 से यह पहला मैच जीत लिया।
फोटो- टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच का शुभारंभ करते विधायक संजीव बेनीवाल व साथ में अन्य