DESH KI AAWAJ

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा शिक्षा निधि युवा महासभा अजमेर एवं वैष्णव छात्रावास का अन्नकूट महोत्सव रविवार को

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा शिक्षा निधि युवा महासभा अजमेर एवं वैष्णव छात्रावास का अन्नकूट महोत्सव रविवार को

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा शिक्षा निधि युवा महासभा अजमेर एवं वैष्णव छात्रावास सुभाष नगर अजमेर
का अन्यकूट महोत्सव एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह व लाइब्रेरी उद्घाटन एवं सम्मान समारोह का आयोजन कल 19 नवम्बर , रविवार को आयोजित होने जा रहा है। छात्रावास समिति अध्यक्ष सुभाष चन्द वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम के तहत प्रातः 9 बजे से
सुन्दर काण्ड पाठ , 10.30 बजे से
11.30 बजे तक नाश्ता , 11.15 प्रातः विष्णु आराधना एवं अतिथि सत्कार , उसके पश्चात शिक्षा संस्कार एवं रोजगार पर चर्चा तत्पश्चात भूतपूर्व छात्रों एवं समाजसेवी एवं भामाशाहों का स्वागत कार्यक्रम रहेगा ‌। वहीं अन्नकूट महाप्रसाद 3 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।

admin
Author: admin