सीकर जिले की अजीतपुरा मैं चार दिवसीय खेल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गोगाजी सेवा समिति के सदस्य द्वारा तथा गांव के द्वारा यह आयोजन किया जाता है। यह मैच आयोजन होता है जिसमें भारी संख्या में उपस्थित होती है जनसैलाब की मैच का शुभारंभ गोगा जी महाराज के दीप प्रज्वलित करके शुरू किया गया तथा विशिष्ट अतिथि नंदकिशोर जी महरिया ने बताया कि खेलों में स्वास्थ्य व रोजगार की संभावनाएं होती है।मंच पर सम्मानित लोग जिनमें उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल व गांव सरपंच बोदुराम जी पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा काजला जिला अध्यक्ष कबड्डी जगदीश जी फोजी कुदन सरपंच प्रतिनिधि सुलतान जी सुंडा विकास जी कृष्णिया सरपंच सेवा रामचंद्र जी व कानाराम जी अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आज के मैच का शुभारंभ लड़कियों की टीम के साथ हुआ 31 अगस्त को आयोजन का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें विजेता व उप विजेता टीम को ईनामी राशि वितरित कि जायेगी यह गोगा जी समिति के सदस्य ने बताया कि उटधाटन मैच आकाशदीप व समर्पण टीमो के बीच खेला गया जिसमें आकाश दीप विजेता टीम रही मंच संचालन सुलतान जी सुंडा ने किया।