नसीराबाद में मां भारती ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साह से किया रक्तदान

नसीराबाद में मां भारती ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साह से किया रक्तदान

शिविर में 56, यूनिट रक्त हुआ एकत्र

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। मां भारती ग्रुप नसीराबाद के तत्वावधान में नसीराबाद के गांधी चौक स्थित श्री रामचन्द्र जी की धर्मशाला में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के ब्लड बैंक से डा. संदीप के नेतृत्व में टीम द्वारा रक्त संग्रह किया गया। शिविर में 56 यूनिट रक्त एकत्र हुआ । रक्तदान शिविर में माँ भारती ग्रुप नसीराबाद से विजय टांक, सुभाष सेठी, पप्पू आर टी ओ, राकेश प्रजापति, दशरथ सिंह शेखावत, संजय रेसवाल, विकास सेठी, विविध गोयल, अमन दीप श्री, शोनित टहलवानि , लक्की आसनानी , एस डी एफ सी बैंक से आलोक आदि ने कैम्प में सेवाए दी एवं रक्तदान किया।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment