भाजपा श्रीनगर मंडल द्वारा पर्यावरण पखवाड़े के तहत वृक्षारोपण कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । भाजपा श्री नगर मण्डल के सभी 33 बूथो पर पर्यावरण पखवाड़े के तहत श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती मनाई गई । भाजपा श्री नगर मण्डल अध्यक्ष के के जोशी तिहारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा एवं नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा के दिशा निर्देश अनुसार मनाया गया । जिसके तहत भाजपा श्रीनगर मंडल के सभी बूथो पर वृक्षारोपण अभियान करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अभियान के तहत भाजपा श्रीनगर मंडल द्वारा श्रीनगर बस स्टैंड बूथ पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भाजपा अजमेर देहात जिला उपाध्यक्ष सुनीता यादव ने कहा कि हम सभी को मुखर्जी साहब के पद चिन्हों पर चलना चाहिए और अनुशासन को विशेष महत्त्व देते हुए धरातल के कार्यकर्ताओं को पार्टी की शाखा से जोड़ना चाहिए।
यादव द्वारा कार्यकर्ताओं को पन्ना प्रमुख के बारे में जानकारी देते हुए कार्य पूर्ण करने के लिए कहा। मंडल अध्यक्ष जोशी द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक समय जम्मू-कश्मीर में प्रवेश के लिए परमिट लेना पड़ता था। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक विधान, एक प्रधान और एक निशान के संकल्प के लिए अपना बलिदान देकर कश्मीर से परमिट राज खत्म कर उसे भारत का अभिन्न अंग बनाया। डॉ. मुखर्जी के इस संघर्ष और त्याग के हम सदैव ऋणी रहेंगे।
डॉ.मुखर्जी एक अद्वितीय चिंतक थे जिनका मानना था कि सत्ता का मूल उद्देश्य राज करना नहीं बल्कि राष्ट्र-निर्माण के लिए समर्पित भाव से कार्य करना है।
उनका सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का दर्शन और भारत की मूल संस्कृति के अनुरूप नीतियों को अपनाने के विचार हमेशा हमारा पथ प्रदर्शन करते रहेंगे।
इस अवसर पर अजमेर देहात जिला उपाध्यक्ष सुनीता यादव , भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष केके जोशी तिहारी, श्रीनगर मंडल महामंत्री राजू सिंह रावत , महामंत्री महावीर मेघवंशी , मंडल युवा मोर्चा महामंत्री कमलेश नागर , मंडल उपाध्यक्ष संतोष टांक, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष महावीर जांगिड़ , पूर्व फ़ारकिया सरपंच सत्यनारायण जांगिड़ , उत्तम सिंह रावत आदि उपस्थित थे। वही
ग्राम पंचायत कानाखेड़ी बूथ पर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल रावत के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।