नई दिल्ली। सर्दियों ने दस्तक दे दी है। धीरे-धीरे मौसम में ठंडक होने शुरू हो गई है। सर्दियों में लोगों की एक बड़ी जरूरत है गर्म पानी। वैसे तो गर्म पानी के लिए गीजर मौजूद हैं लेकिन इनकी कीमत 5 हजार से लेकर 15000 रुपये तक होती है। लेकिन हर किसी का बजट इतना नहीं होता है। ऐसे में आप कम कीमत में भी गर्म पानी कर सकते हैं। कई गैजेट्स मौजूद हैं जो पलक झपकते ही पानी गर्म कर देता है। इस तरह के गैजेट्स आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे। Amazon पर आप टैप वॉटर हीटर को महज 1,298 रुपये में खरीदा सकते हैं।
Home & Kitchen Studio Water Heating Instantaneous,Water Heater Tank less for Tap की कीमत: यह एक वॉटर हीटर है। इसमें LED डिजिटल टैम्प्रेचर डिस्प्ले दिया गया है।साथ ही ABS बॉडी दी गई है जो शॉक प्रूफ है। इसकी कीमत वैसे तो 1,999 रुपये है लेकिन इसे 1,298 रुपये में सेल में खरीदा जा सकता है। देखा जाए तो इसकी कीमत गीजर से काफी कम है और यह बजट ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प भी साबित हो सकता है।
- रामपुरा तेजाजी धाम में 108 कुंडीय विष्णु महा यज्ञ के लिए विधान पूर्वक हुआ झंडारोहण
- झड़वासा में नवनिर्मित मंदिर में हुई राम दरबार व शिव परिवार की स्थापना
- दिलवाडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक दिवसीय किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन
- दादा को पुकारते-पुकारते बोरवेल में गिरा था मासूम, मौत:160 फीट गहराई से निकली इकलौते पोते की बॉडी, कुछ मिनट पहले साथ खाना खाया
- CBSE 10वीं-12वीं एग्जाम का टाइम टेबल घोषित:15 फरवरी से होंगे शुरू, 44 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा
क्या है इसकी खासियत: इसमें ABS इंजीनियरिंग प्लास्टिक बॉडी दी गई है। इसमें यूवी रेडिएशन दी गई है। यह टैप वॉटर हीटर काफी ड्यूरेबल है। अगर बात करें कि इसमें से कितना पानी निकल सकता है तो यह एक मिनट में 2.4 लीटर पानी निकाल सकता है। यह गर्म पानी का है। वहीं, एक मिनट में 3 लीटर ठंडा पानी भी निकाल सकते हैं। यह 3000 वॉट क्षमता के साथ आता है। यह गीजर जितनी बिजली भी खर्च नहीं करेगा। यह बहुत ज्यादा जगह भी नहीं घेरता है और आसानी से किसी भी नल में फिट हो जाता है। बस आपको इसे नल में फिट करवाना है और फिर पूरी सर्दी आप गर्म पानी का मजा ले सकते हैं।