यूपी में किसका पलड़ा भारी? उत्तर प्रदेश की राजनीति को समझने के लिए सबसे बड़ा मंच

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब 6 महीने का समय भी नहीं बचा है, सभी जानना चाहते हैं कि राज्य की राजनीति में इस समय किसका पलड़ा भारी चल रहा है? क्या योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी फिर से सरकार बनाएगी? या अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की साइकिल सबसे आगे होगी? या फिर मायावती की बहुजन समाज पार्टी का हाथी सबके ऊपर भारी पड़ेगा? 

उत्तर प्रदेश और देश की जनता इस तरह के तमाम सवालों का जवाब खोज रही है और इसी तरह के सवाल इंडिया टीवी पर उत्तर प्रदेश के बड़े नेताओं से पूछे जा रहे हैं।  उत्तर प्रदेश के चुनावों को लेकर कार्यक्रम की शुरुआत 11 बजे से हो चुकी है ।

उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़े तमाम बड़े चेहरे उन सभी सवालों का जवाब देंगे जो यूपी चुनाव को लेकर इस समय जनता के मन में चल रहे हैं। इस कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, बीएसपी के सतीश मिश्रा,  बीजेपी के स्वतंत्रदेव सिंह, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, महमूद मदनी, जगदम्बिका पाल, प्रमोद तिवारी, धर्मेंद्र यादव, शिवपाल यादव, पंकज कुमार सिंह आदि नेता शामिल होंगे।

2012 के प्रदर्शन को दोहरा पाएगी सपा?

सबसे पहले 11 बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव मंच कार्यक्रम में शामिल होंगे और यूपी की राजनीति से जुड़े सवालों के जवाब देंगे। अखिलेश के बाद महमूद मदनी और फिर बहस के पैनल में आमने-सामने होंगे बीजेपी के विधायक पंकज कुमार सिंह और समाजवादी पार्टी के अरविंद कुमार गोप।

चुनाव मंच में हिस्सा लेंगे यूपी के दिग्गज नेता

उत्तर प्रदेश की राजनीति के दिग्गज नेता आज इंडिया टीवी के चुनाव मंच कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और  उन सभी सवालों का जवाब देंगे जो यूपी चुनाव को लेकर इस समय जनता के मन में चल रहे हैं। सुबह 11 बजे चुनाव मंच कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शुरू होगा।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment