कौन सुनेगा इस दिव्यांग की फ़रियाद, थड़ी जलकर हुई राख

थड़ी में आग लगने से जलकर सामान हुआ खाक-

अशोक सैनी/दिव्यांग जगत

बनेठा /उनियारा

फतेहगंज निवासी दिव्यांग बिहारी लाल मीणा ने बताया कि शनिवार को उसके पास के छप्पर जगदीश मीणा रूपपुरा के छप्पर में आग लग गई जिससे छप्पर में रखे हुए सभी सामान जलकर राख हो गए पास में दिव्यांग बिहारी लाल मीणा की केबिन में भी आग लग गई आग इतनी भीषण हो गई थी पास में रखा सिलेंडर जोर धमाके के साथ फट गया बिहारी लाल मीणा स्वयं दिव्यांग है और वह अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए एक छोटी सी चाय की थड़ी लगा कर अपना जीवन यापन कर अपना गुजारा व परिवार का गुजारा चला रहा था लेकिन अचानक पहाड़ टूट पड़ा और केबिन में आग लग ने उसकी दुकान में और पास में रखी एक थड़ी में अचानक लगी आग से 10000 रू. का नुकसान बता रहे हैं दिव्यांग बिहारी ने बताया कि वहां मौजूद ग्रामीण लादू लाल मीणा ,पुखराज मीणा, फेलूलाल मीणा आदि ने आकर आग को बुझाने में अपनी जिम्मेदारी के साथ भूमिका निभाईजिससे वहां पर किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना नहीं हुई।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment