राजस्थान और हरियाणा पुलिस के बीच चालान काटने की जंग:महिला पुलिसकर्मी से किराया मांगने पर विवाद, एक-दूसरे की रोडवेज बसों पर लगा रहे जुर्माना
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी और राजस्थान रोडवेज की बस के कंडक्टर के बीच किराए को लेकर हुई बहस ने दो स्टेट की रोडवेज और पुलिस के बीच विवाद का रूप ले लिया है। शनिवार को हरियाणा पुलिस राजस्थान रोडवेज की बसों के चालान काट रही थी। वहीं, दूसरी तरफ रविवार को राजस्थान पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की बसों के चालान काटने शुरू कर दिए।
रोडवेज से जुड़े सूत्रों की मानें तो हरियाणा पुलिस ने जयपुर और जयपुर डीलक्स सहित विभिन्न डिपो की करीब 50 बसों पर ड्राइवर के वर्दी नहीं पहनने, सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए जुर्माना लगाया है। वर्दी, सीट बेल्ट और लाइसेंस के लिए चालान काटे जा रहे हैं। पुलिसकर्मियों की ओर से राजस्थान रोडवेज की बसों का चालान काट ज्यादा से ज्यादा जुर्माना वसूला जा रहा है।
वहीं, राजस्थान पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की 26 बसों के चालान किए हैं। रोडवेज प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि वे पूरे मामले की जांच करेंगे और हरियाणा पुलिस व अन्य अधिकारियों से बात करेंगे।
डीसीपी (ट्रैफिक) सागर राणा का कहना है- जयपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कार्रवाई की जा रही है। सभी बसों और भारी वाहनों को लेकर रविवार को कार्रवाई की गई है। काटे गए चालानों में बड़ी संख्या में हरियाणा रोडवेज की बसें भी शामिल हैं।
हरियाणा की पुलिसकर्मी ने किराया देने से किया था इनकार
पिछले दिनों हरियाणा से जा रही राजस्थान रोडवेज की बस को रुकवा कर एक महिला कॉन्स्टेबल बैठी थी। बस में सफर के दौरान कंडक्टर ने टिकट के 50 रुपए मांगे। बस में टिकट नहीं लगने की कहने पर महिला पुलिसकर्मी और कंडक्टर में बहस हो गई।
कंडक्टर का कहना था कि बस राजस्थान रोडवेज की है, हरियाणा रोडवेज की नहीं। राजस्थान रोडवेज में सफर करना है तो टिकट लेना पड़ेगा। महिला पुलिसकर्मी का कहना था कि बस में उनका किराया नहीं लगता है। राजस्थान रोडवेज की बस होगी, पर अभी हरियाणा में है। बिना किराए के सफर से मना कर कंडक्टर ने महिला पुलिसकर्मी को नीचे उतरने के लिए कहा।
महिला पुलिसकर्मी ने किराया देना तो दूर नीचे उतरने से भी मना कर दिया। कंडक्टर ने बस को रोड किनारे खड़ा करवा दिया। किराया देने पर ही बस के आगे जाने की बात कही। बस में बैठी सवारियों के महिला पुलिसकर्मी को किराया देने का दबाव बनाने पर सहमति बनी।
वीडियो वायरल होने पर शुरू हुआ विरोध-
राजस्थान रोडवेज बस कंडक्टर और हरियाणा पुलिस की कॉन्स्टेबल के किराए को लेकर बहस का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद हरियाणा के पुलिसकर्मी विरोध में उतर आए। हरियाणा में आने-जाने वाली राजस्थान रोडवेज की बसों को रोक कर चालान काटना शुरू कर दिया।
राजस्थान रोडवेज प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि वे पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। इस संबंध में हरियाणा पुलिस और अन्य अधिकारियों से बात करेंगे।
रोडवेज में सफर के सैलरी से कटते हैं रुपए
राजस्थान पुलिस विभाग की ओर से राजस्थान रोडवेज में पुलिसकर्मियों के सफर के लिए पहले से रुपए जमा करवाए जाते हैं। विभाग की ओर से पुलिस जवान की सैलरी से प्रति महीने 220 रुपए काटे जाते हैं। काटे गए रुपयों को राजस्थान रोडवेज को जमा करवाए जाते हैं। इसके चलते राजस्थान के पुलिसकर्मियों को स्टेट के अंदर रोडवेज में सफर के दौरान टिकट किराया नहीं देना पड़ता। राजस्थान रोडवेज की बस से दूसरे स्टेट में जाते ही सफर कर रहे पुलिसकर्मी को अलग से पेमेंट करना पड़ता है।