पति के लिए SI का पेपर लेने वाली विमला गिरफ्तार:सरगना जगदीश विश्नोई से विमला विश्नोई ने लिया था पति के लिए पेपर,जगदीश ने रिमांड में बताया था विमला को दिया लीक पेपर
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । जयपुर एसओजी की टीम ने शनिवार शाम को एसआई भर्ती परीक्षा में गिरोह से पेपर लेने के मामले में फरार चल रही विमला विश्नोई को गिरफ्तार किया। विमला एसओजी की कार्रवाई के बाद से फरार चल रही थी। विमला के पति गोपीराम को हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर विमला उसे लेने के लिए जयपुर सेन्ट्रल जेल आई थी । इसी दौरान एसओजी को जानकारी मिली जिस पर एसओजी ने विमला को गिरफ्तार कर लिया। एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में परीक्षा से पहले लीक हुए पेपर को पढ़वा कर पति गोपीराम को एसआई बनाने वाली विमला को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। एसआई का लीक पेपर को पढ़कर चयन होने पर एसओजी गोपीराम को जयपुर आरपीए से ट्रेनिंग करते हुए पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी थी। शुक्रवार को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद पति को जेल से छूटने पर लेने आई विमला को गिरफ्तार किया गया। क्यों की विमला पति की गिरफ्तारी के बाद से फरार थी। एसओजी के अनुसार विमला विश्नोई सांचौर में आंगनबाड़ी में महिला सुपरवाइजर के पद पर तैनात थी।
इसी प्रकार दूसरा आरोपी लोकेश शर्मा (49) निवासी करणी नगर आगरा रोड दौसा से गिरफ्तार किया है। वह महात्मा गांधी सीनियर सेकंडरी स्कूल छत्रीवाली ढाणी दौसा में अध्यापक है। लोकेश ने भी एसआई भर्ती परीक्षा के लीक पेपर सॉल्व करने के लिए एक्सपर्ट उपलब्ध करवाया था साथ ही खुद ने भी लाखों रुपए में सॉल्व पेपर को अभ्यर्थियों के परिजनों को बेचा था।