मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू के सनोद रोड पर पहाड़ी पर स्थित श्री भाषाहरडी मातेश्वरी का वार्षिक मेला मगंलवार को बड़े धुमधाम से भरा। मेले के पूर्व सोमवार सांय को सदर बाजार स्थित धोली हथाई से गाजे बाजे के साथ माताजी की बिन्दौली निकाली गई। वहीं रात्रि को आयोजित भजन संध्या में बारिश हो जाने से भजन संध्या मेले के दिन में आयोजित की गई। जिसमें भजन गायक कलाकार धूलसिह कडीवाल , नन्दलाल गुर्जर, कामेडी तेजपाल सिंह एण्ड पार्टी ग्रुप भीलवाड़ा द्वारा झांकियां सजाई गई। कार्यक्रम में डांसर पूजा भीलवाड़ा व लीला अजमेरी आसीन्द ने शानदार डान्स पेश किया। मेले में कबड्डी प्रतियोगिता भी रखी गई। जिसमें विजेता टीम को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।मेले में मन्दिर पर शानदार विधुत लाईटो के डेकोरेशन के साथ सम्पूर्ण व्यवस्था भाषाहरडी मातेश्वरी नवयुवक मंडल के सदस्यों द्बारा की गई। मेले सरपंच विजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित ग्रामीणों ने भी व्यवस्था बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।