जोगावाड़ व भानोत के ग्रामीणों ने दिया भंवर जितेंद्र, को ज्ञापन

जोगावाड़ व भानोत के ग्रामीणों ने दिया भंवर जितेंद्र, को ज्ञापन

पंडित पवन भारद्वाज// दिव्यांग जगत //मुण्डवार

मुण्डवार उपखंड क्षेत्र के गांव जोगावाड़ व भानोत के ग्रामीणों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री भंवर जितेंद्र, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर , कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा को ज्ञापन देकर अवगत करवाया है कि सोडावास से अजरका मार्ग 21 किलोमीटर है । जो सड़क का पीडब्लूड़ी के तहत निर्माण किया जा रहा । ग्रामीणों ने ज्ञापन में लिखा है कि 2007 में टोडरपुर गांव से भानोत गांव की हाई स्कूल तक मिट्टी डालकर ग्रेवल सड़क निर्माण किया गया था । उल्लेखनीय है कि 2005 में किसानों को सड़क निकलने की जमीन का मुआवजा भी दे दिया गया था । अब वर्तमान मे नई सड़क का निर्माण सोडावास से अजरका मार्ग तक किया जा रहा है । अजीब विडंबना तो यह है की वर्ष 2007 में टोडरपुर गांव के मोड से भानोत गांव की हाईस्कूल तक ग्रेवल सड़क का कार्य किया गया था । जो आज भी ग्रेवल सड़क आज भी बनी हुई है । अब पीडब्लूड़ी के अधिकारी जोगावाड़ ,भानोत् गांव के भीतर से सड़क का निर्माण करने की सोच रहे हैं । इस मामले को जिला कलेक्टर व पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारियो तक भी अवगत करवा दिया गया । पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारियों की लापरवाही मनमानी के चलते जोगावाड़, भानोत् गांव के अंदर से सड़क निर्माण कार्य कि सोच रहे हैं । गांव के ग्रामीणों ने घासीराम की पुण्यतिथि पर बुधवार को भूंगड्डा अहीर गांव आगमन पर ग्रामीणों ने एकजुट होकर ज्ञापन दिया । ज्ञापन मे विशेष समस्या यह बताई की गांव में भीतर से सड़क बनती है तो चार मंदिर, स्कूल, धर्मशाला व पुरानी हवेलियां व आबादी क्षेत्र है । जिसके चलते आए दिन दुर्घटना का अंदेशा बना रहेगा । ग्रामीणों ने ज्ञापन में अवगत करवाया है कि इस सड़क का निर्माण वर्ष 2005 के अनुरुप कियां जाए । जबकि किसानों को मुआवजा भी मिल चुका है । ज्ञापन में गांव के रमेश खेड़ापति, मनोज गुप्ता, ऋषि पंडित, देशराज गिरी, योगेश, फूलचंद हरि शर्मा, रामसिंह, महाराम , कालूराम सुभाष संदीप, कुमार फतेह सिंह, जलेसिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment