विद्या संबल योजना : दिव्यांगो के साथ धोखा, कैसे मिलेगी नौकरी

विद्या संबल योजना में दिव्यांगों के साथ हो रहा है कुठाराघात

दिव्यांग जगत न्यूज़ एजेंसी

बाड़ी- शिक्षा संबल योजना के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों के हो रहे आवेदनो को लेकर दिव्यांगजनों ने अपने नाराजगी प्रकट की है। दिव्यांगों का कहना है की राजस्थान सरकार गेस्ट फैकल्टी में 93000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में दिव्यांगों को प्राथमिकता ना देकर उनके हितों के साथ कुठाराघात कर रही है। जबकि नियमानुसार उन्हें 4 फ़ीसदी आरक्षण दिया जाना चाहिए ताकि वे मुख्यधारा में जुड़ सकें। लेकिन इस भर्ती के अंतर्गत दिव्यांगों को कोई भी अतिरिक्त सुविधाएं तथा आरक्षण उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिससे दिव्यांगों को नौकरी पाना एक तरीके स्वपन के अतिरिक्त कुछ भी नहीं है। दिव्यांगों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा एक दिन में दिव्यांग एक ही विद्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
क्योंकि प्रत्येक खाली पद के लिए अलग-अलग विषयों करने के लिए अलग-अलग PEEO मुख्यालय पर जाना पड़ता है। जिससे वह अधिकतम 1 दिन में एक जगह ही आवेदन जमा करवा सकते हैं। जिसके चलते दिव्यांगों के हितों के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

अगर आप दिव्यांग जगत के किसी भी व्हाट्सअप ग्रुप से नही जुड़े हो तो हमारे साथ जुड़े।https://chat.whatsapp.com/FnW6FVDydqf7hrMsY50wTH

दिव्यांगो द्वारा नोडल केंद्र पर फॉर्म जमा कराने की अपील-

दिव्यांगों ने कहा है कि सभी दिव्यांग व्यक्तियों के सारे आवेदन नोडल केंद्र पर ही जमा हो तथा वहां से संबंधित विद्यालय पर नोडल प्रशासन द्वारा ले जाना सुनिश्चित किया जाए। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि दिव्यांग भी घर बैठे एक समय अनेक जगहो से आवेदन कर सके, साथ ही दिव्यांग अभ्यर्थियों ने यह भी मांग की है कि मेरिट बनाते समय दिव्यांग अभ्यर्थियों को अलग से 4% लाभ दिया जाए एवं चयन करते समय दिव्यांगों को प्राथमिकता दी जाए।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment