पार्षद कपिलराज शर्मा की तृतीय पुण्यतिथि पर होंगे विभन्न सेवा एवम धार्मिक आयोजन ।
दिव्यांग जगत पवन भारद्वाज
अलवर आज दिनाक 14 जुलाई गुरुवार को युवा ब्राह्मण सभा परिवार एवम सर्व समाज के लोगो की एक बैठक का आयोजन पार्षद कपिलराज शर्मा के तृतीय पुण्यथिति के आयोजन के संदर्भ में आयोजित हुई ।
अलवर शहर के युवा पार्षद रहे कपिलराज शर्मा की सड़क दुर्घटना के चलते 16 जुलाई को मृत्यु हो गई थी
ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने बताया कपिलराज शर्मा अलवर शहर का एक ऐसा नाम जिन्होंने साढ़े चार साल के राजनीतिक जीवन मे आमजन के मुद्दों के लिये बड़े बड़े संघर्ष अनशन एवं धरने प्रदर्शन किए थे
ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने बताया आमजन की आवाज रहे स्व.पार्षद कपिलराज शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर लगाया था जिसमे 151 यूनिट रक्तदान हुआ था ,
इसी संदर्भ में दूसरी पुण्यतिथि पर पार्षद कपिलराज शर्मा के जीवन के आदर्श एवं सिद्धांतो पर ”व्याख्यानमाला” का आयोजन किया गया था ।
ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने बताया इस बार तृतीय पुण्यथिति दिनाक 16 जुलाई शनिवार को प्रातः 7:00 कपिल राज स्मृति पार्क में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा
प्रातः 8 बजे वेद पार्टी आचार्य द्वारा गो माता का पूजन उसके बाद बुध विहार स्थित कांजी हाउस में गो नंदी स्वामनी का आयोजन होगा , प्रातः 10 बजे 60 फिट रोड स्थित विमंदित पुनर्वास ग्रह में सभी बच्चो को भोजन करवाया जाएगा , शाम 6 बजे संगीतमय सुंदरकांड का पाठ एवम भजन का आयोजन होगा जिसमे शहर के स्वर सम्राट आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना करेंगे।
पार्षद कपिलराज के भाई भानुप्रताप ने बताया 16 जुलाई प्रातः बुध विहार स्थित कांजी हाउस में गौ नन्दी सवामणी उसके बाद 60 रॉड स्थित विमंदित पुनर्वास ग्रह में सभी बच्चो को भोजन करवाया जाएगा एवं एनईबी में स्थित “पार्षद कपिलराज शर्मा पार्क” में पौधरोपण किया जाएगा।
बैठक में पार्षद कपिल राज शर्मा के पिताजी जगदीश शर्मा क्षेत्रीय पार्षद शशि कला , निरंजन सैनी पार्षद कपिल राज शर्मा की धर्मपत्नी जय श्री शर्मा , ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा , शिवचरण कमल , डॉक्टर विनोद शर्मा , राजेंद्र शर्मा , पंकज शर्मा , पियूष उपाध्याय,महेश उपाध्याय, जगराम पहलवान, विष्णु शर्मा, नितिन भाल,एडवोकेट आरडी शर्मा , राहुल पटेल , केपी शर्मा रामबाबू शर्मा आदि उपस्थित रहे ।