जिला प्रमुख अजमेर द्वारा बैठक में लिये गये विभिन्न निर्णय
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । अजमेर श्रीमती सुशील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में जिला प्रमुख ने जिला परिषद एवं राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली राशि को तत्काल संबंधित ग्राम पंचायत में स्थानान्तरित किये जाने एवं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही किये जाने, राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा प्राप्त राशि के बराबर ही वित्तीय स्वीकृति जारी किये जाने एवं भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही नही करने, पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतो के लेखो की जॉच करने ताकि कोई अनियमितता की संभावना नही हो, जिले की ग्राम पंचायतो के वार्षिक अंकेक्षण रिपोर्ट के आक्षेपों का नियमित रूप से निस्तारण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला प्रमुख महोदया ने जिले में कितने शिक्षको को प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया है तथा किनके आदेशो से लगाया गया है सूची प्रस्तुत करने हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया एवं भविष्य में किसी को भी कार्यव्यवस्थार्थ/प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी नही करने, जिले में आरटीई की भर्ती की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाये जाने तथा इसके अन्तर्गत अध्ययनरत छात्र-छात्राओ का समय समय पर भौतिक सत्यापन कराये जाने, समय-समय पर विद्यालयो का निरीक्षण करने, विद्यालयो में गिरते हुये शिक्षा के स्तर को बढ़ाये जाने के लिये शिक्षको को प्रेरित करने, विद्यालयों में छात्र एवं छात्राओ के लिए अलग-अलग शौचालयो की व्यवस्था सुनिश्चत किये जाने एवं विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की सुनिष्चिता किये जाने हेतु निर्देशित किया।