मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । वैष्णव बैरागी च.स. छात्रावास एवं शैक्षणिक संस्थान केकड़ी द्वारा वैष्णव समाज छात्रावास परिसर अजमेर रोड़ केकड़ी में वैष्णव समाज का होली स्नेह मिलन समारोह एवं फागोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है। छात्रावास अध्यक्ष सीताराम वैष्णव ने बताया कि फागोत्सव कार्यक्रम के प्रारंभ में वीर हनुमान बालाजी जी महाराज के दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात वैष्णव बैरागी च.स. छात्रावास एवं शैक्षणिक संस्थान केकड़ी की बैठक आयोजित की गई । बैठक में आगामी महीनो में छात्रावास में लाइब्रेरी संचालन की व्यवस्ता एवं वैष्णव बैरागी च.स. छात्रावास एवं शैक्षणिक संस्थान केकड़ी के तत्वाधान में आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कराने पर विचार विमर्श किया गया । बैठक के पश्चात वैष्णव समाज द्वारा होली स्नेह मिलन एवं फागोत्सव समारोह दोपहर 1 बजे से प्रारंभ किया गया जो सांय 5 बजे तक चला । जिसमें विख्यात भजन सुर सम्राट संजय अग्रवाल एवं स्थानीय कई गायक कलाकारों द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई । भजन गायक संजय अग्रवाल ने एक से बढ़ कर एक होली के रसिक गीत और भजन गाए । जिससे उपस्थित सभी भक्तगण ओर माताएं बहने नृत्य करने को मजबूर हो उठी । फागोत्सव कार्यक्रम का बालाजी की आरती के साथ समापन हुआ। इस दौरान वैष्णव छात्रावास अध्यक्ष सीताराम वैष्णव,सचिव गोपीकृष्ण वैष्णव, , उपाध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव चोसला , कोषाध्यक्ष बृजकिशोर वैष्णव , पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण वैष्णव , सतीश वैष्णव , प्रकाश वैष्णव ,गोविंद वैष्णव, दिनेश वैष्णव खिड़की गेट, महावीर वैष्णव शिव नगर ,नवल वैष्णव , सुरेश वैष्णव सापला , मुकेश वैष्णव सहित समाज की कई महिलाएं और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
