वैष्णव बैरागी छोटा पुष्कर, धानेश्वर समिति के चुनाव कल
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । वैष्णव बैरागी समिति छोटा पुष्कर धानेश्वर धाम (फुलिया कला ) के चुनाव कल रविवार को होंगे ।
कादेड़ा के पूर्व सरपंच व समिति के पूर्व अध्यक्ष आशाराम वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति के द्बि वार्षिक चुनाव होंगे । वर्तमान अध्यक्ष हरिद्वार वैष्णव कजोडिया सहित कार्यकारिणी का कार्यकाल दिसम्बर 2023 को पूरा हो गया था । पूर्व में 9 दिसम्बर को आयोजित आमसभा में स्थाई समिति द्बारा आमसभा में सम्पूर्ण आय व्यय , धर्मशाला , भवन व मन्दिर समिति की सम्पूर्ण प्रगति रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत कर दी गई थी। जिसका सर्वे सहमति से अनुमोदन किया गया था । वहीं अब रविवार को दोपहर 12.15 बजे वैष्णव धर्मशाला धानेश्वर में बैठक आयोजित की जायेगी । जिसमें गत की मीटिंग की पुष्टि करने के साथ समाज के उत्थान आदि पर चर्चा की जायेगी , इसके पश्चात चुनाव होंगे । पूर्व अध्यक्ष आशाराम वैष्णव ने सभी समाज बन्धुओं से आग्रह किया है ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज बन्धु उपस्थित होकर चुनाव में भाग लेकर नई कार्यकारिणी बनाने में सहयोग प्रदान करें ।