चिकित्सा कर्मियों की अथक मेहनत से हो रहा है वैक्सीनेशन का सफल आयोजन

भारत कुमार शर्मा की रिपोर्ट अलवर
चिकित्सा कर्मियों की अथक मेहनत से हो रहा है वैक्सीनेशन का सफल आयोजन

नारायणपुर गढ़ी मामोड में नांछी देवी चिकित्सालय के अंदर समय-समय पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन का कार्य किया जाता है कोरोनावायरस तत्परता के साथ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने विशेष योगदान दिया है आज भी सफल टीकाकरण का आयोजन किया गया सभी ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों को सोशल मीडिया के माध्यम सेपूर्व में सूचित कर दिया जाता है तथा सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को सरकारी सेवाओं का लाभ देने के लिए समय-समय पर सूचित किया जाता है अगर किसी आम नागरिक के किसी भी दस्तावेज में कोई भी कमी होती है तो स्वयं चिकित्सक कर्मियों शिक्षा विभाग से जुड़े अध्यापक गण पूरा सहयोग करते हैं अखबारों में पत्र-पत्रिकाओं में सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया के माध्यम से बार-बार अव्यवस्थाओं का जिक्र होता रहता है लेकिन ग्राम गढ़ी मामोड़ के अंदर सफल आयोजन किया जाता रहा है चिकित्सा कर्मी सम्मानित होने के पात्र हैं अतः उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ताकि दुगने उत्साह के साथ अपने कार्य कर सकें इसमें आम जनता का सहयोग भी बहुत आवश्यक है phc गढ़ी चिकित्सा अधिकारी मेवाराम जी गुर्जर वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर पूरणमल सैनी ,राम सिंह, चेतन सैनी रिंकू सैनी ,रोहिताश सैनी, यादराम गुर्जर एवं एएनएम संतरा देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी सभी अपना योगदान दे रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया इनके जज्बे को सलाम करता है

Author: admin

Comments (0)
Add Comment