मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा एवं शिक्षा निधि की ओर से वैष्णव छात्रावास सुभाषनगर अजमेर में 16 नवम्बर, रविवार को एक आम सभा रखी गई है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार ने बताया कि कार्यक्रम वैष्णव छात्रावास अजमेर में रखा गया । कार्यक्रम के तहत रविवार को
प्रात: 9 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ हुआ।
इसके पश्चात 11.15 नवनिर्मित 6 कमरो में योगदान देने वाले भामाशाहों का माला व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कल्याण सहाय वैष्णव, श्री मति पार्वती देवी वैष्णव, श्री किशन वैष्णव तिहारी, केसूराम मुम्बई, जसवंत तत्वैदी व श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार रहे , जिन्होंने छात्रावास में 6 कमरे मय बरामदा बनवाने में सहयोग प्रदान किया।
वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान भगवान विष्णु को माल्यार्पण एवं सभा अध्यक्ष,मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान , द्वारिका अधिवेशन की आय व्यय की रिपोर्ट समाज के सम्मुख सत्यप्रकाश वैष्णव सम्पादक मार्तण्ड ने पेश किया। युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेतू सर्वे सहमति से पूर्व अध्यक्ष उत्तम वैष्णव ताजपुरा को पुनः निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। जिस पर समाज बन्धुओं ने फुल मालाओं से लादकर स्वागत किया। वहीं महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष पद पर योगबाला वैष्णव निवासी तबीजी अजमेर, प्रदेश महिला अध्यक्ष पद पर पिंकी वैष्णव कोटा व जिला अजमेर अध्यक्ष पद पर गंगा देवी वैष्णव को बनाया गया। राष्ट्रीय महासभा महासचिव बिरदीचन्द वैष्णव केकड़ी व बालमुकुंद वैष्णव, उपाध्याय गोपाल वैष्णव केकड़ी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशोक वैष्णव गोविन्दगढ, राष्ट्रीय प्रवक्ता पत्रकार रामकिशन वैष्णव गुलाबपुरा बनाये गये। युवा महासभा में राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश वैष्णव, महासभा प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव, प्रदेश सचिव लेखराज वैष्णव, प्रदेश मिडिया प्रभारी पत्रकार मुकेश वैष्णव देरांठू , प्रवक्ता गणेश वैष्णव केकड़ी बनाये गये। राष्ट्रीय शिक्षा निधि संयोजक परमेश्वर वैष्णव केकड़ी को पुनः रखा गया। वहीं भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष केदार वैष्णव, भीलवाड़ा जिला युवा अध्यक्ष निर्मल वैष्णव बनाये गये। शेष कार्यकारिणी का विस्तार महासभा के अध्यक्षों द्बारा शीघ्र कर कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा। कार्यकारिणी में प्रदेश की समस्त समितियों के दो दो पदाधिकारियों को भी स्थान दिया जायेगा। कार्यक्रम के पूर्व वैष्णव ब्राह्मण छात्रावास समिति पदाधिकारी सुभाष वैष्णव खोडा गणेश, विष्णु वैष्णव ठेकेदार, सत्यनारायण वैष्णव तबीजी ने धानेश्वर अध्यक्ष आशाराम वैष्णव, नसीराबाद समिति अध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव, केकड़ी छात्रावास समिति अध्यक्ष सीताराम वैष्णव डाबर, कानपुरा समिति अध्यक्ष मदन वैष्णव बालापुरा, गुलाबपुरा समिति अध्यक्ष, विजयनगर समिति अध्यक्ष, ब्यावर समिति अध्यक्ष सहित अन्य आई समिति के पदाधिकारियों को अतिथि बनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मार्तण्ड पत्रिका में सम्पादक मण्डल में पत्रकार रामकिशन वैष्णव विजयनगर, मुकेश वैष्णव देरांठू, परमेश्वर वैष्णव, गणेश वैष्णव केकड़ी को शामिल किया गया। महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उत्तम वैष्णव ने समाज द्बारा पुनः अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी समाज बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए समाज की सभी समस्याओं का समाज को साथ लेकर कराने की बात कही। उन्होंने समय समय पर युवाओं हेतू भी रोजगार, शिक्षा आदि में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात
गणेश जी की प्रसादी, नववर्ष,दिपावली स्नेह मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव हुआ। जिसमें सभी समाज बन्धुओं अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया। मंच संचालन सत्यनारायण वैष्णव, सम्पादक वैष्णव मार्तण्ड ने कुशलता पूर्वक किया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार ने कार्यक्रम में आये सभी समाज बन्धुओं का आभार व्यक्त किया।
सभा में पुष्कर धर्मशाला का छाया मुद्दा
महासभा के कार्यक्रम में आये राज्य , प्रदेश , जिलों से आए समाज बन्धुओं ने मंच के माध्यम से वैष्णव धर्मशाला पुष्कर में समाज के कुछ व्यक्तियों द्वारा समाज की धर्मशाला समाज के कार्यों में समाज को नहीं देकर अन्य समाज को देने , कुछ व्यक्तियों की हठधर्मिता से समाज में वैमनस्य व टकराव पैदा करने के आरोप लगाते हुए इस पर धर्मशाला में ही विशाल मिटिग कर इसका समाधान निकालने की मांग रखी गई। जिसका कार्यक्रम में आये सभी समाज बन्धुओं ने समर्थन करते हुए शीघ्र मिटिग रखने की तारीख रखने की मांग रखी गई। जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव व राष्ट्रीय महासभा युवा अध्यक्ष उत्तम वैष्णव ने इस सम्बन्ध में शीघ्र तारीख रखने की बात कही।