उज्जवला योजना 2.0 के तहत शेष पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन शीघ्र उपलब्ध करायें
टीएल की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाधान हेतु चयनित विषयों के साथ-साथ हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित शिकायतों तथा 100 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने के निर्देश दिये।
बैठक में श्री द्विवेदी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उज्जवला योजना 2.0 के तहत पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जो भी पात्र परिवार गैस कनेक्शन से शेष रह गए हैं, उन्हें लाभान्वित किए जाने की कार्यवाही शीघ्र की जाये। योजना अंतर्गत आवेदक से जाति प्रमाण पत्र, आधार नंबर, फोटो, समग्र आईडी आदि डाक्यूमेंट प्राप्त कर शीघ्र कार्यवाही करें एवं इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी करें। उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान खरीफ फसल के गिरदावरी कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। साथ ही उन्होंने जिले में डीएपी, यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की पर्याप्ता मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिये।
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने जिले में संचालित गौशालाओं की समीक्षा करते हुये गौधन को चारा एवं भूसे की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली कलेक्टर/कमिश्नर कान्फ्रेंस के संबंध में समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कान्फ्रेंस के एजेंडा बिंदु से संबंधितों विषयों की समीक्षा की गई। श्री द्विवेदी ने कोरोना के विरूद्ध चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान को प्राथमिकता देते हुए निर्देशित किया कि छूटे हुए नागरिकों का टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित करें एवं जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है उन्हें द्वितीय डोज लगवाने हेतु प्रेरित करें तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए प्रयास करें। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त जिला प्रमुख अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों के टीकाकरण के संबंध समीक्षा कर टीकाकृत स्टॉफ की जानकारी उपलब्ध करायें। साथ ही फ्रन्टलाईन वर्कर्स जिन्होंने प्रथम डोज के बाद द्वितीय डोज नहीं ली है, उन्हें एक सप्ताह के अंदर द्वितीय डोज लगवाने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि आगामी 11 सितम्बर को लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि इसमें जिन विभागों के आवेदन आते हैं, वे अभी से पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एसके मालवीय, अपर कलेक्टर श्री आईजे खलको, एसडीएम टीकमगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, बल्देवगढ़ श्री संजय जैन, जतारा श्री हर्षल चौधरी, डिप्टी कलेक्टर डॉ. अभिजीत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बृजेश त्रिपाठी, जिला योजना अधिकारी श्री रामबाबू गुप्ता, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री आरके पस्तोर, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती विभूति अग्रवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. पीके माहौर, जीएम सीसीबी श्री एसके कुशवाह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।