श्री वैष्णव युवा सेवा समिति नसीराबाद के तत्वावधान में तृतीय सामुहिक विवाह सम्मेलन 30 अप्रेल को, 13 जोडो का हुआ पंजीयन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । श्री वैष्णव युवा सेवा समिति नसीराबाद के तत्वावधान में तृतीय सामुहिक विवाह सम्मेलन अक्षय तृतीया, 30 अफ्रेल को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास, हनुमान मन्दिर, दिलवाडी, नसीराबाद (अजमेर ) में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन अध्यक्ष पुखराज वैष्णव सनोद व समिति अध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव दिलवाडी ने बताया कि सम्मेलन हेतू जोर शौर से तैयारियां चल रही है। वर्तमान में 13 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। समिति का लक्ष्य 21 जोड़ों का है। सम्मेलन हेतू गांव – गांव, ढाणी – ढाणी से समाज बन्धुओं का सहयोग मिल रहा है।
सामुहिक विवाह सम्मेलन में वर वधू को आशीर्वाद हेतू संत श्री राधे राधे बाबा ( श्री सांवरिया धाम कोटड़ी ) भीलवाड़ा, महन्त संत श्री रामदास जी त्यागी (खारी का लाम्बा) व महन्त संत श्री रामदास जी त्यागी ( बामणियां बालाजी धाम मन्दिर) देरांठू प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यनारायण रामावत (मैनैजर रंगजी मंदिर) पुष्कर, श्याम सुन्दर नरहरियानन्दी हरिद्वार किशनगढ़ ( अध्यक्ष राष्ट्रीय महासभा अजमेर ) , खुशीराम वैष्णव (जिला परिषद सदस्य) खवास कादेडा, रामस्वरूप वैष्णव ठेकेदार (थल वाले) किशनगढ़, उत्तम वैष्णव ताजपुरा ( अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा महासभा) अजमेर व शंकरलाल पीपावत बालापुरा वाले (श्री सांवरिया ग्रेनाइट) किशनगढ़ होंगे ।

admin
Author: admin