मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । ग्राम तिहारी, श्रीनगर ब्लॉक में पोषण दिवस बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में क्लस्टर सुपरवाइजर सुनील वैष्णव ओर श्रीराम कड़ेला ने सभी उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि गर्भवती और धात्री महिलाओं को पौष्टिक एवं संतुलित भोजन का सेवन करना अत्यंत आवश्यक है। सही पोषण से न केवल माँ का स्वास्थ्य अच्छा रहता है, बल्कि शिशु का शारीरिक और मानसिक विकास भी सही तरीके से होता है। उन्होंने यह भी समझाया कि भोजन में हरी सब्जियाँ, दालें, दूध, अंडा, मौसमी फल एवं पर्याप्त मात्रा में पानी अवश्य शामिल करें ताकि शरीर को सभी आवश्यक पोषक तत्व मिल सकें।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इंदिरा शर्मा ने उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी कि प्रत्येक गुरुवार को आंगनवाड़ी केंद्र पर टीकाकरण दिवस आयोजित किया जाता है। उन्होंने सभी गर्भवती एवं धात्री महिलाओं से अनुरोध किया कि वे समय पर टीकाकरण अवश्य करवाएँ, ताकि गर्भावस्था और प्रसव के दौरान संभावित बीमारियों से बचाव हो सके और बच्चों को भी आवश्यक सुरक्षा मिल सके।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे आज से नियमित रूप से पौष्टिक भोजन ग्रहण करेंगे, समय पर टीकाकरण कराएँगे और परिवार एवं गाँव में भी पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाएँगे। यह संकल्प लिया गया कि हम मिलकर कुपोषण को दूर करने में सहयोग करेंगे और स्वस्थ एवं खुशहाल समाज के निर्माण में योगदान करेंगे।